
ICC World Cup Team: आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 में खेले खिलाड़ियों की एक टीम तैयार की है. इसमें पांच देशों के 12 खिलाड़ियों को जगह मिली है. आईसीसी ने इसे ‘टीम ऑफ टूर्नामेंट’ बताया है. आईसीसी की वर्ल्ड कप टीम में सबसे ज्यादा छह खिलाड़ी भारत के शामिल हैं. टीम की कमान भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ही सौंपी गई है.
भारतीय टीम को रविवार को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.
आईसीसी की टीम में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने वाले और फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुने गए ट्रैविस हेड को जगह नहीं मिली है. हेड ने फाइनल मैच में 137 रन बनाए थे.
इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों ग्लेन मैक्सवेल (400 रन) और एडम जंपा (23 विकेट) को जगह मिली है.

भारत के छह खिलाड़ी
टीम में सबसे ज़्यादा छह खिलाड़ी भारत के हैं. रोहित शर्मा (597 रन) को टीम का कप्तान बनाया गया है. टीम में शामिल किए गए भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली (765 रन), केएल राहुल (452 रन), रवींद्र जडेजा (120 रन और 16 विकेट), जसप्रीत बुमहार (20 विकेट) और मोहम्मद शमी (24 विकेट) शामिल हैं.
इस टीम में दक्षिण अफ़्रीका के क्विंटन डि कॉक (594 रन) और गेराल्ड कोएत्ज़े (12वें खिलाड़ी), न्यूज़ीलैंड के डेरेल मिचेल (552 रन) और श्रीलंका के दिलशान मधुशंका (21 विकेट) शामिल हैं.
टीम चुनने वालों में इयान बिशप समेत तीन कमेंटेटर, एक पत्रकार और आईसीसी के जनरल मैनेजर वसीम ख़ान शामिल थे.