पति ने खेत बेचकर पढ़ाया, नौकरी लगते ही बदला रंग, पत्नी ने लगाए मारपीट के आरोप

Share

आप लोगों ने PCS अधिकारी ज्योति मौर्य की बेवफाई की कहानी के बाद कई पत्नियों की बेवफाई की कहानी सुनी होगी, कि पतियों के द्वारा पत्नियों को पढ़ा लिखाकर अधिकारी या नौकरी दिलाई गई जिसके बाद पत्नियों के द्वारा पतियों को छोड़ दिया गया।

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के धर्मसिंह पुर गांव के रहने वाले अमित कुमार ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया गया कि उनकी शादी अर्चना नाम की लड़की से 2011 में हुई थी, जिसके बाद उनके द्वारा अपने पत्नी को पढ़ा लिखा कर उसे नर्सिंग का कोर्स करा कर उसको नौकरी दिलवाया गया जो आज के समय में श्रावस्ती जिले के जिला चिकित्सालय में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात है। अमित कुमार के द्वारा ये भी आरोप लगाते हुए बताया गया कि उनकी पत्नी का किसी और के साथ सम्बन्ध हैं। वो नौकरी हासिल करने के बाद उन्हें प्रताड़ित करती है उनसे तलाक के लिए केस फाइल किया है। लेकिन जब इसकी पड़ताल की गई तो इसकी सच्चाई कुछ और निकल कर आई है।

अमित कुमार की पत्नी अर्चना के द्वारा मीडिया के सामने आकर अमित कुमार के कुकर्मो की पोल खोल दी। अर्चना ने बताया गया कि मेरी शादी 2006 में हुई है। मेरा गौना 2013 में गया, हमने 2011 में जेएनएम का एडमिशन लिया जो हमारे पिता के द्वारा कराया गया, हमारे पति के द्वारा झूठ बोला जा रहा है, उनके द्वारा ना तो हमारा एडमिशन करवाया गया और ना ही हमारे एडमिशन में रुपये खर्चा किया गया, उनके द्वारा हमारे साथ मारपीट किया जा रहा था हमसे रुपए की डिमांड किया जा रहा था। वेतन का सारा पैसा देने के बाद भी नशा करने के लिए रुपए की डिमांड किया जा रहा था। हमें कई बार मारने की कोशिश की गई।