
यूपी के संभल जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके से दिल दहला देने वाली मारपीट की वीडियो सामने आई है। इस खौफनाक वीडियो में दबंग युवकों के झुंड ने एक युवक को बुरी तरह पीटा है। युवक को सड़क पर घसीट घसीट कर बेल्टों से जमकर पीटा गया है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
मारपीट का पूरा मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के मोहल्ला गणेश कॉलोनी का बताया जा रहा है जहां एक युवक पर कई युवकों का झुंड बुरी तरह से टूटा यहां दबंग युवकों ने एक युवक को बुरी तरह से पीटा है थप्पड़, घूंसे, लात बरसाने के साथ जमकर बेल्ट बरसाई है वायरल हो रही। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दबंगों का कहर एक युवक पर टूटा हुआ है। युवक जान की गुहार लगा रहा है तो वहीं दबंग उसे पीट रहे हैं कुछ दबंग अकेले युवक को घसीटते हुए ले जा रहे हैं तो कुछ उस पर बेल्ट से बौछार कर रहे हैं।
इस डरावनी तस्वीर को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और बाद में वायरल कर दिया वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावरों को ना कानून का खौफ नजर आ रहा है और ना ही उन्हें इस बात का डर है कि इतनी बेरहमी से मारपीट करना जानलेवा भी हो सकता है। बहराल वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई।
इस मामले में चंदौसी पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि एक झगड़े का वीडियो वायरल हुआ है जो चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेश कॉलोनी का है। पुलिस द्वारा इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। आसपास के लोगों के माध्यम से एवं वीडियो के आधार पर झगड़ा करने वाले युवकों को चिन्हित किया गया है। यह दो छात्र गुटों के बीच का झगड़ा बताया जा रहा है। इस पूरे प्रकरण में से दोनों गुटों के चार-चार युवकों को चिन्हित किया गया है। मारपीट में अन्य अज्ञात लोगों की भी पहचान की जा रही है। इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
(संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट)