Hit and Run New Law को लेकर वाहन चालकों ने फूंकी पुलिस की कार, वीडियो वायरल

Hit and Run New Law
राजस्थान समेत भारत देश में नए हिट एंड रन(Hit and Run New Law) कानून का मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। इस संबंध में राजस्थान के अजमेर में मसूदा के सिंगावल चौराहे पर ट्रक चालकों द्वारा केकड़ी पुलिस थाने की बोलेरो कार जला देने का मामला सामने आया है।
विरोध करने वाले लोगों ने जलाई पुलिस की कार
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर देशभर में ड्राइवर्स द्वारा हड़ताल और विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन अब इस विरोध प्रदर्शन ने नया मोड़ लेना शुरु कर दिया है। कुछ लोगों द्वारा पुलिस की कार जला देने का मामला सामने आया है। हालांकि मामले की सूचना मिलने के बाद आईजी लता मनोज कुमार और एसपी चुनाराम जाट मौके पर पहुंचे और कानून व्यवस्था को कायम की। मिली जानकारी के अनुसार जब तक अधिकारी इस घटना पर पहुंचे तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी।
देर रात दिया घटना को अंजाम
बताया जा रहा है कि इस घटना को देर रात अंजाम दिया गया है। वाहन चालकों की भीड़ प्रर्दशन कर रही थी. इसी दौरान वे आगजनी करने लगे. केकडी पुलिस थाने की एक सरकारी वाहन में भी तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी गई। मिली जानकारी के अनुसार एक होटल में भी विरोध करने वाले लोगों द्वारा तोड़फोड़ करने की जानकारी सामने आई है। मामले ने इतना गंभीर रुप लिया कि मौके पर तैनात जवानों को भाग कर अपनी जान बचाने की आवश्यकता पड़ी। इस घटना से संबंधित एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
इस घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वाहन चालक सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ करते और उसमें आगजनी करते नजर आ रहे हैं। वहीं अब इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा सख्त एक्शन लेने की जानकारी भी सामने आ चुकी है। केकड़ी एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि देर रात 2:00 से 3:00 बजे ट्रक ड्राइवर ने आंदोलन को उग्र रूप दे दिया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से अभद्रता की. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने ट्रक ड्राइवर को काफी समझाने का प्रयास किया, मगर कुछ ड्राइवर ने पुलिस की सरकारी बोलोरो गाड़ी में आग लगा दी और पुलिसकर्मियों को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा। वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है।
यह भी पढ़े: New Hit and Run Law: राजस्थान में टायर जला कर हो रहा विरोध प्रदर्शन, कई शहरों में चक्का जाम
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar