हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हुए कोरोना पॉजिटिव, 4 दिन तक हिमाचल सदन में रहेंगे क्वारंटाइन

Share

हिमाचल प्रदेश  के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्वास्थ्य खराब हो गया है । हिमाचल सीएम सुक्खू  कोरोना पॉजिटिव होग गए हैं। कोविड के लक्षण सामने आने के बाद सीएम की कोरोना जांच की गई थी । जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

आपको बता दे कि  बीते पिछले 5 दिनों से हिमाचल सीएम प्रदेश के बाहर होने के कारण इस समय वो दिल्ली में हैं । सीएम का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुबह 11 बजे मिलने का कार्यक्रम था। लेकिन अब कोरोना संक्रमित होने के कारण अब पीएम मोदी से मुलाकात नहीं होगी।

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली के हिमाचल सदन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। हिमाचल सदन के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस मंजिल पर मुख्यमंत्री रह रहे हैं । वहां पर किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।

अब मुख्यमंत्री 4 दिन का कोविड-19 प्रोटोकाल पालन करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि 18 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक मुख्यमंत्री सुक्खू दिल्ली में ही रहेंगे। उसके बाद चिकित्सकों की जांच के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।