हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: कांग्रेस ने जारी की तीसरी सूची, 4 उम्मीदवारों का किया ऐलान

चुनाव आयोग(EC) ने हिमाचल प्रदेश के चुनाव की घोषणा जिस दिन से की है उस दिन से ही भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पार्टी की उम्मीदवार सूची को जारी करना शुरू कर दिया है। बता दें भाजपा ने अभी तक इस चुनाव के लिए दो ही लिस्ट जारी की हैं तो वहीं कांग्रेस ने आज अपनी तीसरी सूची को भी जारी कर दिया है

जिसमें 4 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया है। जिनमें जयसिंहपुर से यादविंद्र गोमा, मनाली से भुवनेश्वर गौड़, पांवटा साहिब से किरणेश जंग व किन्नौर से जगत सिंह नेगी को टिकट दिया गया है। हालांकि पार्टी ने हमीरपुर से अभी तक कोई भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। ऐसे में अभी यहां मामला थोड़ा फंसा हुआ है।