Delhi NCR

Delhi: HC से भाजपा के 7 सस्पेंड विधायकों को राहत, कोर्ट ने निलंबन को किया रद्द

Delhi: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विधानसभा से 7 भाजपा विधायकों के निलंबन को खारिज कर दिया है. विधायकों ने अपने निलंबन को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. इन विधायकों को बीते 15 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में उपराज्यपाल विनय सक्सेना के संबोधन के दौरान हुए उपद्रव को लेकर सस्पेंड कर दिया गया था. उच्च न्यायालय ने विधायकों की याचिका पर 27 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

Delhi: इन विधायकों को किया गया था सस्पेंड

बता दें कि बीते 15 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में उपराज्यपाल के संबोधन के दौरान उपद्रव को लेकर भाजपा विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया था. निलंबित विधायकों में अजय महावर, अभय वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, ओ.पी. शर्मा, अनिल वाजपेई, विजेंदर गुप्ता और जीतेंद्र महाजन के नाम शामिल हैं. इन विधायकों ने निलंबन को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट की तरफ रुख किया था. विधायकों ने आरोप लगाया कि विपक्षी सदस्यों को चर्चा में हिस्सा लेने के लिए अक्षम करने के लिए दूर्भावनापूर्ण तरीके से योजना बनाई गई.

ये भी पढ़ें- Sandeshkhali: PM मोदी ने संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से की मुलाकात, भावुक हुई महिलाएं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button