दिल्ली-नोएडा में झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Share

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार की सुबह झमाझम बारिश हुई। ये बारिश फिलहाल कुछ घंटे लगातार होती रहेगी। दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के कई हिस्सों में शनिवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे एनसीआर में उमस भरे मौसम से कुछ राहत मिली है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि शनिवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में पूरे दिन बारिश हो सकती है। वहीं कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भी भविष्यवाणी है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

इन राज्यों में भी बारिश के अलर्ट

आईएमडी ने शनिवार तक कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आज पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

ये भी पढें: Delhi NCR समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट