
नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज हर घर दस्तक अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की है। जिसका मकसद कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही कोविड वैक्सीन को बढ़ावा देना है।
दरअसल इस अभियान का उद्देश्य कोविडरोधी वैक्सीन की पहली डोज न लेने वाले सभी वयस्कों का टीकाकरण सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही इस अभियान के तहत उन तमाम लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है। जिन्हें कोरोना की दूसरी डोज लेने में देरी हो रही है।
जानकारी के अनुसार वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने बताया कि सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को हर घर दस्तक कोविड टीकाकरण अभियान के प्रति सहयोग की भावना के साथ मिलकर काम करना चाहिए ताकि कोई भी परिवार टीकाकरण से छूट न जाए।
इसके अलावा 3 नवंबर को कम टीकाकरण वाले जिलों के साथ हुई समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से प्रत्येक घर में टीका घर-घर टीका की भावना के साथ काम करने का आग्रह किया था।