Hathras Stampede: CM योगी पहुंचे हाथरस, सर्कि‍ट हाउस में लिया हालात का जायजा, घायलों से करेंगे मुलाकात

Hathras Stampede: CM योगी पहुंचे हाथरस, सर्कि‍ट हाउस में लिया हालात का जायजा, घायलों से करेंगे मुलाकात

Share

Hathras Stampede: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हाथरस पहुंचे. इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. सीएम योगी आज अस्‍पताल पहुंचकर हादसे में घायल हुए लोगों से हालचाल लेगे. बता दें कि बीते दिन मंगलवार शाम सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी. वहीं इस हादसे में 121 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 28 लोग घायल हो गए हैं.

सत्संग के दौरान मची थी भगदड़

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को नारायण साकार विश्व हरि के नाम से प्रसिद्ध भोले बाबा के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तो की भीड़ जुटी। कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन की परमिशन से ज्यादा भक्त सत्संग कार्यक्रम में पहुंचे। भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए एटा भेजा गया। घटना सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गांव फुलराई के पास की है।

सीएम योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में हुए हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री योगी ने मुआवजे का ऐलान करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश भी जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें- Hathras News: हाथरस हादसे में मृतकों की संख्या 121 पहुंची, घायलों से मिलने हाथरस पहुंचेंगे CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप