Uttar Pradesh

हाथरस: कैंटर ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सहपऊ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली व डंपर की जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं कई लोग लोग घायल हुए हैं।

बता दें कि जनपद एटा की जलेसर से गोवर्धन की परिक्रमा देने के लिए ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर लगभग 2 दर्जन श्रदालु चले थे। जब ट्रैक्टर ट्रॉली हाथरस जिले में सादाबाद रोड पर पहुंची तभी उसकी सामने से आ रहे डम्फर से टक्कर हो गई।

दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए। कुछ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहीं तीन घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। सादाबाद के स्वास्थ्य केंद्र से गंभीर घायलों को आगरा रेफर किया गया।

वहीं जिला अस्पताल से एक को अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया गया। जहां हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ें: हाथरस: दो दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Related Articles

Back to top button