HARYANA PUNJAB POLITICS: गठबंधन की अटकलों के बीच हरियाणा के सीएम से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा गर्म हो गई. विधानसभा चुनाव में पंजाब में कई तरह के समीकरण बनते दिखाई दे रहे है. बीजेपी के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह के गठबंधन की चर्चा और भी तेज हो गई है. सीएम मनोहर लाल से मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात थी. मैंने सीएम मनोहर लाल से चाय पीने के लिए समय मांगा था.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुलाकात काफी अच्छी रही, इस दौरान राजनीति को छोड़कर कई मुद्दों पर बातचीत हुई. सदन में कृषि कानून वापस होने पर कहा कि अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. किसानों के 6-7 मुद्दे हैं, इस पर भी केन्द्र सरकार विचार कर रही है. अब किसान आंदोलन खत्म हो जाएगा. मैं कई किसान नेताओं के संपर्क में हूं. जिससे यह जानकारी मिल रही है.
बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर कैप्टन का कहना है कि मैं जब भी दिल्ली जाऊंगा. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से बात करूंगा. बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत करूंगा. बता दे कि कैप्टन ने कुछ दिनों पहले चुनाव में बीजेपी का प्रचार करने का एलान किया था. उन्होंने कहा था कि वह कांग्रेस को अच्छे से जानते है. कांग्रेस को निशाने पर लेना बहुत आसान है.