एक्शन में हरियाणा सरकार, रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, पहली डोज का आंकड़ा 1 करोड़ के पार

Share

चंडीगढ़: कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में हरियाणा बेहद ही सक्रिय भूमिका निभा रहा है। वैक्सीनेशन के मामले में हरियाणा की मनोहर सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं कि वैक्सीनेशन के काम में कोई भी कोताही न बरती जाए। हरियाणा में वैक्सीनेशन का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसी का परिणाम है कि हरियाणा में वैक्सीन की पहली डोज का आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंच गया है। खास बात ये है कि जिन इलाकों में साक्षरता दर बेहतर है उन जिलों में वैक्सीनेशन दर भी अधिक है।

  • वैक्सीनेशन में टॉप 5 जिले
  • गुरुग्राम में 98 फीसद वैक्सीनेशन
  • चरखीदादरी में 59 फीसद वैक्सीनेशन
  • पंचकुला में 57 फीसद टीकाकरण
  • अंबाला में 55 फीसद वैक्सीनेशन
  • फरीदाबाद में 54 फीसद टीकाकरण

इन पांच टॉप जिलों के अलावा हरियाणा के दूसरे जिलों में भी वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाया जा रहा है। सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन को लेकर पूरी सतर्कता और तेजी के साथ काम कर रहा है।

  • करनाल में अब तक साढ़े 7 लाख लोग लगवा चुके हैं वैक्सीन
  • पानीपत में 13 दिनों में रिकॉर्ड 65 हजार लोगों का वैक्सीनेशन
  • मई महीने में पानीपत में हुआ था 41 हजार लोगों का टीकाकरण
  • पानीपत में अब तक 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को लगी डोज

गौरतलब है किहरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत जनवरी महीने में हुई थी। करीब 8 महीने की अवधि में प्रदेश की 39 फीसद आबादी को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है और देश के अन्य कई राज्यों से हरियाणा आगे चल रहा है।