Buxar: वंदे भारत ट्रेन पहुंचने पर रेल यात्री उत्साहित, अश्विनी चौबे ने दिखाई हरी झंडी

Happy to reach Vande Bharat train

Happy to reach Vande Bharat train

Share

Happy to reach Vande Bharat train: बक्सर में स्थानीय रेलवे स्टेशन से रेल यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा तोहफा दिया. पटना से बक्सर, अयोध्या होते हुए लखनऊ गोमती नगर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को बक्सर स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया. पटना से चलकर लखनऊ जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस बक्सर पहुंची जहां केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और एमएलसी जीवेश कुमार ने ट्रेन के चालक व रेलकर्मियों को पुष्पगुच्छ देने के साथ हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया. बक्सर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत का ठहराव होने के बाद रेल यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिला.

वन उत्पाद स्टॉल का भी उद्घाटन

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने बक्सर स्टेशन पर वन स्टेशन वन उत्पाद स्टॉल का भी उद्घाटन रिमोट के माध्यम से किया. उद्घाटन होते ही बक्सर स्टेशन पर कार्यक्रम में मौजूद तमाम अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने ताली बजाकर प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया.

‘जो सत्तर सालों में नहीं हुआ वो दस सालों में कर दिखाया’

इस दौरान अश्वनी चौबे ने कहा कि आगामी 5 वर्षों में भारत की रेल परियोजनाओं का और अधिक विकास होगा. रेल इंफ्रास्ट्रक्चर सहित यात्रियों की हर सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है। देश के विभिन्न राज्यों को जोड़ने के लिए लगभग 100 से अधिक वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन किया गया है। जो कार्य 70 वर्षों के कार्यकाल में नहीं हो सका हुआ वह कार्य 10 वर्षों की अवधि में किया जा चुका है.

‘विपक्षी देश के विकास कार्यों का भी कर रहे विरोध’

उन्होंने विपक्ष बिना नाम लिए पर हमला करते हुए उन लोगों को मोदी की गारंटी से चिढ़ हो गई है. यही कारण है कि मोदी का विरोध करते-करते अब देश के विकास कार्य का विरोध करने लगे हैं.

‘कांग्रेस और महागठबंधन केवल शिलान्यास करते थे’

एमएलसी जीवन कुमार ने देश को रेलवे की बड़ी परियोजना का सौगात देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार परियोजनाओं का उद्धघाटन करती है, जबकि कांग्रेस व महागठबंधन की सरकारें केवल शिलान्यास किया करती थी.

रिपोर्टः चंद्रकांत, संवाददाता, बक्सर, बिहार

यह भी पढ़ें: JAMUI: घर से भागकर मंदिर में रचाई शादी फिर पुलिस के सामने समर्पण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।