Haldwani News : दुसरे समुदाय के व्यक्ति के साथ युवती को देखने पर…मकान हुआ सील

Haldwani News

Haldwani News

Share

Haldwani News : हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र के छड़ायल इलाके में मॉड्यूलर किचन की दुकान चलाने वाले दूसरे समुदाय के व्यक्ति के साथ दुकान में काम करने वाली युवती को लोगों ने साथ देख लिया। लोगों ने शुक्रवार को दुकानदार के ऊपर कार्रवाई की मांग करते हुए उसकी दुकान में तोड़फोड़ की। हंगामा करते हुए लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाया और धरना बंद करवाया।

वहीं पुलिस को तहरीर नहीं मिलने पर पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। छड़ायल क्षेत्र में गैस गोदाम रोड के पास समुदाय विशेष के व्यक्ति ने घर खरीदा था और उसमें ही हिंदुस्तान मॉड्यूलर किचन के नाम से दुकान बना दी। उसकी दुकान में दो युवतियां काम करती हैं। गुरुवार रात दुकान स्वामी यहां काम करने वाली एक युवती के दमुवाढूंगा स्थित घर पहुंचा था। लोगों ने उसे देखकर हंगामा कर दिया।

आवासीय मकान में दुकान

शुक्रवार को उसकी दुकान के पास लोगों ने फिर से हंगामा कर दिया जिसमें भाजपा, हिंदूवादी संगठन के लोग भी थे। लोगों ने दुकान में तोड़फोड़ की और घर के अंदर खड़ी मोटर साइकिलों में आग लगा दी। दो बाइक बच गईं लेकिन एक बाइक पूरी तरह से जल गई। पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को अलग हटाया। बाद में पहुंची प्राधिकरण की टीम ने निरीक्षण किया तो आवासीय मकान में दुकानें, बेसमेंट और मार्गाधिकार का उल्लंघन जैसी कमियां मिलीं। साथ ही मकान का नक्शा भी नहीं मिला।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि खामियों के चलते मकान को सील कर दिया गया है। एसएसपी ने कहा कि युवती की तरफ से तहरीर नहीं देने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

यह भी पढ़े : ‘कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है, कोई काम नहीं किया…’, अनिल विज का कांग्रेस पर हमला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें