
Greater Noida: सोशल मीडिया पर ग्रेटर नोएडा के ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर काले रंग की थार को चढ़ाने की कोशिश का फुटेज सामने आया है। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए जाने के बाद वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक घटना शनिवार दोपहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास हुई।
इस फुटेज को तब कैप्चर किया गया जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने काले रंग की थार को टिंटेड खिड़कियों से रोकने का प्रयास किया। वायरल फुटेज में ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को कार को रोकने की कोशिश करते देखा जा सकता है। हालांकि, कार के चालक ने रोकने के बजाय उसे कुचलने का प्रयास किया।
सोशल मीडिया पर फुटेज आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्राईसिटी टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो के अनुसार, वाहन संख्या की पहचान UP20BY0707 के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार थार कार विनोद कसाना के नाम से है और नोएडा के सेक्टर-35 स्थित घर नंबर ए-19 में रजिस्टर है।
हनुमान मंदिर गोल चक्कर के पास थार कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी को कुचलने का प्रयास किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन पर नोएडा के नागरिक सुमित कसाना का नाम है। हालांकि, गौतमबुद्ध नगर पुलिस के आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट के अनुसार, वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।