पिता बीजेपी नेता, बेटे को महागठबंधन से टिकट, क्या है गोपालगंज का चुनावी हाल, जानें…

Mukesh sehani with vip mp candidate
Gopalganj: गोपालगंज में इंडी गठबंधन के घटक दल वीआईपी ने बीजेपी नेता के बेटे को प्रत्याशी बनाया गया. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बीजेपी नेता ई. सुदामा मांझी के बेटे प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान को महागठबंधन का प्रत्याशी बनाया है. एनडीए प्रत्याशी व सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन को अब प्रेमनाथ चंचल सीधी टक्कर देंगे.
चंचल पासवान को वीआईपी ने गोपालगंज से टिकट दिया है. वीआइपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालगोबिन्द बिंद ने इस बात की जानकारी दी है. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी के परामर्श से यह फैसला लिया गया है.
प्रेमनाथ चंचल के महागठबंधन प्रत्याशी घोषित होते ही गोपालगंज की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. जहां एक तरफ जेडीयू ने सिटिंग एमपी को प्रत्याशी बनाया है तो वही दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी ने युवा को टिकट देकर मुकाबला कड़ा कर दिया है. स्थानीय लोगों की मानें तो प्रेमनाथ के पिता की इलाके में अच्छी पेंठ हैं. सूत्रों की मानें तो उनके पिता जल्द बीजेपी से इस्तीफा देकर आरजेडी में शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि वीआइपी को इंडिया गठबंधन का घटक दल बनाए जाने के बाद राजद कोटे से तीन सीटें गोपालगंज, मोतिहारी व झंझारपुर मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को दी गयी थी, लेकिन गोपालगंज में उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गयी थी. गुरुवार देर रात गोपालगंज में भी उम्मीदवार की घोषणा वीआईपी ने कर दी.
गोपालगंज जिले के थावे प्रखंड के बेदू टोला गांव निवासी सुदामा मांझी, प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान के पुत्र हैं. इन्होंने एमएससी तक की शिक्षा प्राप्त की है. प्रेमनाथ चंचल की गिनती जिले के बड़े व्यवसायियों में भी है, इनकी जिले के कई प्रखंडों में गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप का कारोबार है. इन्हें सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए देखा गया है.
हालांकि प्रेमनाथ चंचल का अधिक परिचय इनके पिता सुदामा मांझी के नाम से ही है. वे पिछले 20 सालों जिले की राजनीति में सक्रिय हैं. सुदामा मांझी अभी वर्तमान में भाजपा अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष हैं. इससे पूर्व सुदामा मांझी राजद में भी रह चुके हैं. राजद से निकल कर ही उन्होंने भाजपा ज्वाइन की थी.
अब यह देखना दिलचस्प होगा की पिता पुत्र के खिलाफ चुनाव प्रचार करते हैं या भाजपा से त्यागपत्र देते हैं, हालांकि सूत्रों से यह खबर निकलकर सामने आ रही है की सुदामा मांझी बहुत जल्द भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देनेवाले है।
रिपोर्टः धनंजय कुमार, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: किशनगंज सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद, जेडीयू लगा रही पूरा जोर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप