
Gopal Rai on BJP : गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव का रिजल्ट आए 10 दिन हो गए हैं, सीएम पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इसी कड़ी में गोपाल राय ने BJP पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम अब तो आ गए हैं, तब भी अभी तक तय नहीं हो पा रहा है। ऐसे समय में हम एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका को निभाएंगे।
गोपाल राय ने कहा कि 10 दिन हो गए हैं, लेकिन भाजपा अभी तक अपना मुख्यमंत्री नहीं तय कर पा रही है, कौन दिल्ली का मंत्री बनेगा वे तय नहीं कर पा रहे हैं। ये इस बात को दर्शा रहा है कि भाजपा के पास न तो कल मुख्यमंत्री था न आज है। भाजपा की तरफ से बार-बार कहा गया कि पीएम जब विदेश से आ जाएंगे, तब तय होगा, लेकिन पीएम अब तो आ गए हैं तब भी अभी तक तय नहीं हो पा रहा है।
गोपाल राय ने कहा कि तारीख पर तारीख दी जा रही है, जिस तरह की गुटबाजी दिख रही है। वो इस बात की तरफ साफ संकेत दे रहा है कि आगामी दिनों में दिल्ली में 5 साल में 3 मुख्यमंत्री बदले जाएंगे। दिल्ली में हर समय अस्थिर सरकार रहेगी।
यह भी पढ़ें : सरकारी इमारतों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा में 20 मेगावाट की और वृद्धि करने का लक्ष्य निर्धारित : अमन अरोड़ा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप