Gonda: स्काउट रोवर रेंजर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, डीआईजी ने किया उद्घाटन

Share

यूपी के गोंडा में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय स्काउट रोवर रेंजर्स शिविर का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन डीआईजी ने किया। उद्घाटन के अवसर पर महाविद्यालय समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, सचिव प्रबंध समिति उमेश शाह, संजीव छाबड़ा, प्राचार्य रविंद्र कुमार, श्याम बहादुर सिंह, शिविर सह संयोजक प्रोफेसर आर बी सिंह बघेल, डॉ परवेज आलम सहित तमाम अन्य गणमान्यों ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर अमरेंद्र प्रसाद सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र ने रोवर्स-रेंजर्स ने संबोधित करते हुए कहा कि “प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्राप्त स्काउटिंग जानकारियों का उपयोग करके राष्ट्र के निर्माण में अपना अधिकतम उपयोग करें। प्रतिबंध अनुशासित संगठन के सक्रिय सदस्य होने के नाते अपनी जिम्मेदारियों को समझें अनुशासन एवं कर्तव्यों के द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों व अंधविश्वासों के विरुद्ध जन संचेतना के द्वारा उद्देश्य को हासिल करने में योगदान दें। उनके प्रति सचेत रहते हुए किसी आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में बचाव के कुछ महत्वपूर्ण सिद्धांतों का अनुपालन करें। पुलिस सेवा का सहयोग लें साथ ही उन्होंने बच्चों को सायबर क्राइम से जुड़े कुछ टिप्स बताए और साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध की कोई जगह नहीं है और कानून अपना काम करेगा।”

वहीं उद्घाटन कार्यक्रम के सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण के बाद उपस्थित रोवर्स रेंजर्स को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष प्रबंध समिति वर्षा सिंह ने कहा कि “प्रशिक्षण शिविर की उपयोगिता रोवर्स रेंजर्स के रोवर्स रेंजर्स को व्यक्तिगत जीवन में अनुशासित बनने के लिए बहतरीन मौका है।

मुख्य अतिथि श्री अमरेंद्र प्रसाद सिंह आई.पी.एस पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन उपाध्यक्ष प्रबंध समिति वर्षा सिंह सचिव प्रबंध समिति उमेश शाह एवं मुख्य नियंता प्रोफेसर श्याम बहादुर सिंह प्रभारी रोवर्स रेंजर्स कार्यक्रम प्रोफेसर आर.बी. सिंह बघेल ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का सफल आगाज किया।

(गोंडा से खान राशिद की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: 6 महीने से चुरा रही थी घर में रखा कीमती सामान, CCTV से हुआ खुलासा