61 हजार के आसपास पहुंचा सोना, चांदी भी 71,360 रुपए पर पहुंची

आज यानी कि 26 अक्टूबर को सोने-चांदी की कीमतों में वृद्धि देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का मूल्य 324 रुपए प्रति 10 ग्राम से 60,888 रुपए पर पहुंच गया है। 18 कैरेट सोना 45,666 रुपये हो गया है।
साथ ही चांदी की कीमत भी 356 रुपए चढ़कर 71,360 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। उससे पहले इसकी कीमत 71,004 रुपए थी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में इनकी कीमतें कम हो सकती हैं।
अक्टूबर में सोना 3,000 रुपए से अधिक महंगा हुआ
अब तक, अक्टूबर में सोना-चांदी की कीमतों में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। इस महीने सोने में 3,169 रुपए की वृद्धि देखने को मिली है। 1 अक्टूबर को ये 57,719 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, लेकिन अब 60,888 रुपए पर है। चांदी की कीमत 71,603 रुपए प्रति किलोग्राम से 71,360 रुपए पर चली गई है।
दिवाली तक सोना 62 हजार तक जा सकता है
सोने-चांदी की कीमतें घरेलू और विदेशी बाजार में भी तेजी से बढ़ने के आसार हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बॉन्ड यील्ड घट रही है और डॉलर कमजोर हो रहा है, HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करंसी हेड अनुज गुप्ता ने बताया। इससे सोना जारी रहेगा।
इसके अलावा घरेलू त्योहारों की मांग बढ़ेगी। इसके बाद शादी का दौर शुरू होगा। ऐसे में बढ़ती डिमांड कीमतों पर प्रभाव डालेगी। यही कारण है कि दिवाली तक सोना 62 हजार रुपये तक और चांदी 75 हजार रुपये तक जा सकता है।
ये भी पढ़ें: ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर X पर रोलआउट, अभी ये केवल iOS पर उपलब्ध