नवरात्र से पहले 1 हफ्ते में सोना हुआ महंगा, चांदी में देखी गई तेजी, आगे और बढ़ सकते हैं दाम

Share

नवरात्र से पहले हफ्ते में सोना 1,857 रुपए महंगा हुआ, जबकि चांदी 2,636 रुपए महंगी हुई। भारत बुलियन एंड ज्वेर्ल्स एसोसिएशन ने बताया कि पिछले शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 58,396 रुपए प्रति 10 ग्राम था। उस समय चांदी की कीमत 67,095 रुपए प्रति किलो से 69,731 रुपए हो गई। सोने की कीमतों में भी इस हफ्ते पिछले सात महीनों में सबसे बड़ी वृद्धि हुई है। शुक्रवार तक सोना एक हफ्ते में 3% तेजी से 1,886.40 डॉलर प्रति आउंस (करीब 55,385 रुपए प्रति 10 ग्राम) हो गया था। 

कीमतें बढ़ने का अनुमान 

सोने-चांदी की कीमतें घरेलू और विदेशी बाजार में भी तेजी से बढ़ने के आसार हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बॉन्ड यील्ड घट रही है और डॉलर कमजोर हो रहा है, HDFC सिक्युरिटीज के कमोडिटी और करंसी हेड अनुज गुप्ता ने बताया। इससे सोना जारी रहेगा। इसके अलावा घरेलू त्योहारों की मांग बढ़ेगी। इसके बाद शादी का दौर शुरू होगा। ऐसे में बढ़ती डिमांड कीमतों पर प्रभाव डालेगी।

आपको बता दें कि दिवाली तक सोना 60 हजार रुपये तक और चांदी 73 हजार रुपये तक जा सकता है। अगर आप वर्तमान में सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सोना ही खरीदें। एक अप्रैल से, छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।  जैसे आधार कार्ड पर बारह अंकों का कोड है, सोने पर छह अंकों का हॉलमार्क कोड है। HUID (हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर) इसका नाम है। ये अल्फान्यूमेरिक संख्या यानी कुछ “AZ452” की तरह है। कितने कैरेट का सोना है, यह जानना संभव है हॉलमार्किंग से।  

ये भी पढ़ें: Kannauj: नवरात्र को लेकर डीएम ने जारी किये सख्त निर्देश, केंद्रीय पीस कमेटी और पुलिस अफसरों के साथ की जरूरी बैठक