Madhya Pradeshबड़ी ख़बर

जीआईएस-25 के पहले दिन 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के मिले निवेश प्रस्ताव और हुए एमओयू

Global Investors Summit 2025 : राजधानी भोपाल में पहले ही दिन निवेश के रिकॉर्ड प्रस्ताव मिले है। मध्य प्रदेश में 22.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव और 13.43 लाख लोगों को नौकरियां और रोजगार मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में सोमवार को भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में शुरू हुई दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के काफी सुखद परिणाम आये हैं। समिट के पहले दिन बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिले। इसमें 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के इंटेशन-टू-इन्वेस्ट, एमओयू और निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये।

जिन विभागों में निवेश के प्रस्ताव और एमओयू हुए वे निम्नानुसार है।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा – 5,21,279 1,46,592
डीआईपीआईपी- 4,94,314 3,04,775
खनिज एवं संसाधन विभाग- 3,22,536 55,494
शहरी विकास और आवास- 1,97,597 2,31,376
ऊर्जा- 1,47,990 20,180
लोक निर्माण विभाग- 1,30,000
पर्यटन- 64,850 1,23,799
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी- 64,174 1,83,144
तकनीक शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार- 43,326 51,027
एमएसएमई- 21,706 1,32,226
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण- 17,205 49,237
उच्च शिक्षा – 7,043 15,346
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण- 4,729 8871
चिकित्सा शिक्षा- 3,908 9,401
अदाणी समूह- 2,10,000 12,000

यह भी पढ़ें : सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास पहुंचा भाव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button