Election 2024: BSP ने घोसी से पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को बनाया उम्मीदवार

Election 2024: घोसी से BSP ने पूर्व सांसद को बनाया उम्मीदवार

Share

Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने घोसी सीट से पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है. दो दिन पहले ही पूर्व सांसद बालकृष्ण कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हुए थे. अब बसपा ने उनपर भरोसा जताते हुए घोसी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. बता दें कि बालकृष्ण का मुकाबला घोसी सीट पर एनडीए उम्मीदवार ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर से होगा.

1999 में बसपा से ही बने थे सांसद

बता दें कि पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. उस समय उन्हें चुनाव में उन्हें 2.09 फीसदी यानी 23812 वोट मिले थे. वह साल 1999 में बसपा से ही वह सांसद बने थे, 1999 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने जदयू उम्मीदवार सिद्धार्थ राय को 36501 वोटों से हराया था.

साल 2019 में बसपा से अतुल राय जीता था चुनाव

घोसी लोकसभा सीट पर साल 2019 के चुनाव में बसपा के टिकट पर अतुल राय ने जीत हासिल की थी. अतुल राय ने इस चुनाव में घोसी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हरिनारायण राजभर को हराया था. हालांकि चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद ही 22 जून 2019 के ही जेल भेज दिया था.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: चुनाव को कैसे जीतेगा हाथ ? लोकसभा के रण में अपने छोड़ रहे कांग्रेस का साथ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें