बड़ी ख़बरस्वास्थ्य

फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर, गाजियाबाद में मिले कोविड के चार मामले

Ghaziabad Corona News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोविड-19 के चार नए मामलों की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। संक्रमितों में एक युवती, एक बुजुर्ग दंपति और एक मध्यम आयु वर्ग की महिला शामिल हैं। इन मामलों में से तीन को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बृज विहार क्षेत्र की 18 वर्षीय एक युवती को खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी। जांच में वह कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जांच कराने पर पाए गए संक्रमित

वहीं, वसुंधरा क्षेत्र में रहने वाला 71 वर्षीय पुरुष और उनकी 64 वर्षीय पत्नी हाल ही में 13 मई को बेंगलुरु से लौटे थे। लौटने के कुछ दिनों बाद दोनों को खांसी और बुखार की शिकायत हुई। 16 मई को जांच कराए जाने पर दोनों संक्रमित पाए गए। वर्तमान में दोनों अपने घर पर ही होम आइसोलेशन में हैं।

इसके अतिरिक्त, वैशाली क्षेत्र की 37 वर्षीय महिला को चार-पांच दिनों से खांसी और जुकाम की शिकायत थी। चिकित्सक की सलाह पर जांच कराने पर वह भी कोविड पॉजिटिव पाई गई। महिला को भी होम आइसोलेशन में रखा गया है।

इस प्रकार जिले में कुल चार नए कोविड-19 संक्रमित सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग इन सभी मामलों की निगरानी कर रहा है।

इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 मई को कोविड-19 के नए उप-वेरिएंट जेएन.1 को लेकर वैश्विक और राष्ट्रीय स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल स्थिति चिंताजनक नहीं है, लेकिन सतर्कता और सावधानी आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निगरानी बनाए रखने और संभावित संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : फिर लौट आया कोरोना? हांगकांग, सिंगापुर समेत इन देशों में तेजी से बढ़ रहे केस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button