Gautum Gambhir : धोनी की बनाई प्रथा को वापस लाने में जुटे गंभीर , रोहित शर्मा नहीं देते थे तवज्जो

Share

Gautum Gambhir : टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालने के बाद उनकी पहली अग्नि परीक्षा श्रीलंका की सरजमीं पर जारी है। हालांकि टी20 सीरीज को अपने नाम कर भारतीय टीम और गौतम गंभीर ने अपनी कोचिंग का लोहा मनवाया है। अभी दोनों के बीच तीनों मैचों की बनडे सीरीज खेली जा रही है। भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला वनडे मैच टाई हो गया था। वहीं दूसरा मैच रविवार यानी 4 अगस्त को खेला जा रहा है। इसी बीच टीम इंडिया को गलियारे से कोच गंभीर को लेकर एक खबर आई है।

धोनी के राह पर गंभीर

दरअसल पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पार्ट टाइम गेंदबाजों का प्रयोग अक्सर मैच में किया करते थे। कुछ इसी प्रकार के नियम को गंभीर भी लागू करने जा रहे हैं। गंभीर के हेड कोच बनते ही भारतीय टीम पार्ट टाइम गेंदबाजों से गेंदबाजी करानी शुरु कर दी है। इसका नजारा टी20 सीरीज में देखने को मिला। जहां पर रियान पराग और रिंकू सिंह ने गेंदबाजी की और विकेट चटकाए।

धोनी और गांगुली ने शुरू की थी प्रथा

इससे पहले धोनी की कप्तानी में सुरेश रैना, युवराज सिंह , वीरेंद्र सहवाग, केधार जाधव, विराट कोहली और रोहित शर्मा को गेंदबाजी करते नजर आए थे। वहीं गांगुली की कप्तानी में भी सचिन तेंदुलकर, युवराज और सहवाग भी गेंदबाजी में हाथ आजमाते थे। हालांकि हाल के दिनों में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे में गेंदबाजी करने का मौका मिला था।

‘विपक्ष को जो करना है करने दीजिए, 2029 में NDA आएगा, मोदी जी आएंगे..’, चंडीगढ़ में बोले गृह मंत्री अमित शाह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप