Gautam Adani: अमीरों की सूची में नीचे फिसलें अडानी, अब टॉप 25 के बाहर

Share

गौतम अडानी ये नाम फिलहाल देश-दुनिया में सुर्खियों में बना हुआ है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने दौलत की रेस में शून्य से बुलंदियों तक का सफर जिस तेजी से तय किया था, उन्होंने पूरी दुनिया को चौंका कर रख दिया। अब दूसरी तरफ अडानी ग्रुप पर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी के अर्श से फर्श पर आने की खबरें सुर्खियों में है। अडानी लगातार दुनिया के अरबपतियों की सूचि से बाहर होते दिख रहे हैं।

अमीरों की सूचि में टॉप 25 से बाहर

एक समय एशिया के सबसे अमीर तथा दुनिया के तीसरे नंबर के सबसे धनी व्यक्ति रहे गौतम अडानी। अब उनका नाम लगातार अमीरों की सूचि में गिरता जा रहा है। फोबर्स तथा ब्लूमबर्ग की दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूचि के अनुसार, बुधवार को गौतम अडानी की कुल सम्पत्ति 45 अरब डाँलर रह गई। अब गौतम अडानी दुनिया के 25 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूचि से भी बाहर हो गए हैं। फोबर्स के आंकड़ों के मुताबिक अडानी 26 वें स्थान पर हैं, तो वहीं ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो वे 29वें स्थान पर आ गए हैं।

एक रिपोर्ट ने हिलाया विशाल साम्राज्य

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी 2023 को अडानी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट जारी किया था, जिसनें गौतम अडानी के विशाल साम्राज्य को हिला कर रख दिया। इस रिेपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप दशकों से खुल्लम-खुल्ला शेयरों में गड़बड़ी तथा अकाउंट में धोखाधड़ी करता आ रहा है। हालांकि अडानी ग्रुप की तरफ से इसे झूठ का पुलिंदा बताया गया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद से अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें कि इस रिपोर्ट के सामने आने से पहले अडानी दुनिया में तीसरे नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति थे लेकिन अब वे टॉप 25 में भी नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: गौतम अडानी अब दुनिया के सबसे अमीर भारतीय नहीं रहे, अब नंबर 1 अमीर भारतीय बने मुकेश अंबानी

अन्य खबरें