Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

शारदा यूनिवर्सिटी के डीन समेत चार प्रोफेसर सस्पेंड, छात्रा की आत्महत्या मामले में चारों पर है आरोप

फटाफट पढ़ें

  • छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या, सात लोगों पर आरोप
  • डीन और चार प्रोफेसर निलंबित
  • दो प्रोफेसर गिरफ्तार
  • 23 जुलाई से कक्षाएं शुरू
  • विरोध प्रदर्शन हुआ

Sharda University : शारदा यूनिवर्सिटी में हाल ही में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद छात्रा को प्रताड़ित करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इस मामले की जांच के बाद विश्वविद्यालय ने डीन समेत चार प्रोफेसरों को निलंबित कर दिया गया है.

डीन समेत चार प्रोफेसर को निलंबित

ग्रेटर नोएडा स्थित एक विश्वविद्यालय में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने डीन समेत चार प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि डीन, डॉ. एम सिद्धार्थ, प्रोफेसर डॉ. अनुराग अवस्थी, सहायक प्रोफेसर डॉ. सुरभी और प्रोफेसर डॉ. आशीष चौधरी को निलंबित कर दिया है, इस मामले में इन सभी को प्राथमिकी में आरोपी के तौर पर नामजद हैं.

पुलिस अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने की बात कही

नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित शारदा विश्वविद्यालय में गुरुग्राम की रहने वाली छात्रा ज्योति शर्मा ने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी थी. इस घटना के बाद डीन सहित कुल सात लोगों पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया. इसके बाद दो प्रोफेसर शैरी वशिष्ठ और महेंद्र सिंह चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. विश्वविद्यालय ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की थी, जिसे पांच दिन में रिपोर्ट सौंपनी थी, जिसकी समयसीमा बुधवार को पूरी हो रही है. जनसंपर्क निदेशक के अनुसार, सोमवार को जांच समिति के सामने संबंधित प्रोफेसर, वार्डन, सुरक्षाकर्मी और छात्रों ने अपने बयान दर्ज कराए. इसी दिन पुलिस ने हॉस्टल वार्डन समेत अन्य प्रोफेसरों से भी पूछताछ की.

प्रोफेसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने बीडीएस विभाग को सील कर दिया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही विभाग को फिर खोलने की अनुमति दी जाएगी. कुमार ने बताया कि छात्रा की आत्महत्या के बाद उपजे विवाद के कारण विश्वविद्यालय में सोमवार और मंगलवार की आयोजित होने वाली परीक्षाएं और कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गए हैं. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 23 जुलाई से कक्षाएं फिर से शुरू करने और परीक्षाएं आयोजित करने की योजना बनाई है. इस बीच, छात्रा की आत्महत्या के मामले में सोमवार को अधिवक्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्र संगठनों ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी प्रोफेसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ें : गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर भगवंत मान सरकार का ऐलान – पूरे पंजाब में निकलेगी ऐतिहासिक यात्राएं, जानिए पूरी योजना!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button