WhatsApp के Delete मैसेज पढ़ने के लिए Follow करें ये Steps

WhatsApp पर जब हम किसी से बात करते है तो कई बार लोग मैसेज Send कर के मैसेज को Delete For Everyone कर देते है. और हमारे मन में कई तरह के सवाल आ जाते है और जब हम उनसे पूछते है तो ‘कुछ नहीं’ कह कर छोड़ देते हैं ऐसे में बस दिमाग में ये ही चलता है. कि आखिर मैसेज में क्या था. तो आज हम आप को एक ऐसा तरीका बताते है जिस से पता कर सकते है की मैसेज क्या था।
मैसेज कैसे पढ़ें
WhatsApp के Delete हुए मैसेज पढ़ने के लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं. यहां पर आपको Notification का option show होगा Notification के option पर क्लिक करें. इसके बाद More या advanced settings पर क्लिक करें. अब यहां पर आपको Notification History का ऑप्शन मिलेगा. इस option पर क्लिक करें. जैसे ही आप Notification History पर क्लिक करेंगे आपको यहां पर deleted message शो हो जाएंगे.
ध्यान रखें कि डिलीट मैसेज देखने के आपके फोन में WhatsApp Notification का option enable होना चाहिए. अगर ये option enable नहीं होगा तो आपको डिलीटेड मैसेज शो नहीं होगा.
Notification
ये मैसेज आपको इसलिए शो हो जाता है. क्योंकि अगर आपने WhatsApp मैसेज की Notification ऑन कर रखी होंगी तो आपके Notification में उस मैसेज की भी Notification आई ही होगी. ऐसे में जब आप Notification History देखते हैं तो ये वॉट्सऐप के डिलीटेड मैसेज भी शो हो जाते हैं.
ये भी पढे़ं- iQOO : iQOO Z9s 5G और iQOO Z9s Pro 5G हुआ लॉन्च, फोन दमदार प्रोसेसर के साथ…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप