Bihar: हर पार्टी का अपना-अपना प्लान, फ्लोर टेस्ट की राह होगी आसान!

Floor test in Bihar
Floor test in Bihar: बिहार में फ्लोर टेस्ट के दौरान खेला होगा या नहीं ये तो वक्त बताएगा लेकिन फिलहाल हर पार्टी अपना-अपना दावा जरूर कर रही है। मामला जेडीयू, बीजेपी और आरजेडी से जुड़ा है। आरजेडी जहां जेडीयू विधायकों के लापता होने की बात कह रही है तो वहीं जेडीयू भी खुद में दम भरती नजर आ रही है।
आरजेडी और जेडीयू का अलग अलग दावा
वर्तमान प्रदेश सरकार 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट की तैयारी में जुटी है। इसी बीच आरजेडी का दावा है कि जेडीयू के 17 विधायक लापता हैं। उनका कहना है कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है। जेडीयू ने भी दम भरते हुए कहा कि हम को तोड़ने की ताकत किसी में नहीं है। बात बीजेपी की करें तो उसने अपने सभी विधायकों को पटना में ही रुकने के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस अपने 17 विधायकों को लेकर हैदराबाद में है।
अवध बिहारी कर चुके हैं इस्तीफे से इनकार
यह सियासी घमासान इसलिए और दिलचस्प हो जाता है क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने भी इस्तीफा देने की बात से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह फ्लोर टेस्ट के दिन नीतीश सरकार के गेम प्लान के लिए तैयार हैं. सूत्रों की मानें तो आरजेडी जोड़-तोड़ की पूरी कोशिश में है।
लोकसभा चुनाव में टिकट की चाहत
फिलहाल राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि जेडीयू के एक चर्चित विधायक लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। वह इस संबंध में ऐलान भी कर चुके हैं। कमोवेश यही हाल बीजेपी में भी है। यहां एक विधायक कई बार विधायक रहने का हवाला देते हुए लोकसभा चुनावों में दावेदारी ठोंक रहे हैं। उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद के खिलाफ लोकसभा टिकट के लिए पार्टी में दावा ठोंका है।
…ऐसा हुआ तो होगी परेशानी
वहीं एक अन्य बीजेपी विधायक की बात करें तो उनके संबंध अपने पड़ोसी विधायक और सासंद से ठीक नहीं हैं। मामला थाने तक भी पहुंच चुका है। सूत्रों की मानें तो यदि इन तीनों विधायकों को लोकसभा का टिकट किसी और बड़ी पार्टी से मिल गया तो ये अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। ऐसे में बिहार की राजनीति में खेल हो सकता है।
यह भी पढ़ें: दरभंगा में भीषण सड़क हादसा, हाइवा वाहन से टकराई बाइक और फिर…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”