नोएडा में चंद पलों की बारिश में बाढ़ जैसे हालात, जलजमाव से कई इलाकों में सीवर हुए ओवरफ्लो

दिल्ली से सटे नोएडा में हल्की बारिश से सड़कों और नालों का हाल बेहाल हो गए है। बता दें जहां नोएडा अथॉरिटी जिस पर नोएडा के सड़कों और नालों की साफ सफाई का जिम्मा है। लेकिन ऐसा लगता है कि उसके अधिकारी नोट गिनने में व्यस्त हो गए है। शायद इसी वजह से इसकी जांच के लिए लखनऊ और मेरठ के बड़े अधिकारियों को भेजा गया है। बता दें नोएडा अथॉरिटी में तैनात अधिकारियों को इसकी फूर्सत ही नहीं है की बरसात से पहले नालों की साफ सफाई करवाई जाए।
यह भी पढ़ें: मुंबई हाईकोर्ट ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 48 मकानों को ध्वस्त करने का दिया निर्देश
नोएडा की सड़कें बनी तलाब
यूपी के सबसे पॉश और सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले नोएडा की तस्वीरें सामने हैं। जहां सड़के तलाब बनी हुई हैं और नाले ओवर फ्लो कर रहे हैं। बता दें सेक्टर 63 जहां नामी गिरामी कंपनियों के दफ्तर ही नहीं कई ऐसी औद्यौगिक इकाइयां भी है जो करोडों रुपये का रेवेन्यू सरकार को देती है। लेकिन साफ सफाई का जिम्मा संभालने वाली अथॉरिटी के अधिकारियों के पास बरसात से पहले नालों की सफाई के लिए फुर्सत ही नहीं हैं। हालांकि ये केवल पहली बारिश का हाल नहीं है। बल्कि इससे पहले भी हर साल बारिश में नोएडा की सड़कों का यहीं हाल हो जाता है। लेकिन इसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। राज्य के सबसे पॉश माने जाने वाले नोएडा की सड़कों पर कुछ मिनटो की बारिश में ही घुटनों तक पानी भर जाता है।
नोएडा का आर्थिक गलियारे में जलजमाव
नोएडा के कई क्षेत्रों में जलभराव के कारण लाखों लोग जो यहां पर काम करते है, उन्हें इस जलभराव के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बता दें थोड़ी देर की बरसात में नोएडा के कई इलाकों की सड़के तलाब में तब्दील हो जाती हैं। अब ऐसे में नोएडा अथॉरिटी जिसे लगातार घोटालों के लिए बदनाम रही है सबसे ज्यादा रेवेन्यू जुटाने के बावजूद बरसात से पहले नालों की साफ सफाई तक नहीं करवा पाती है। हालांकि इसे एक प्रकार का लापरवाही ही माना जाएगा।
यह भी पढ़ें: CM अरविंद केजरीवाल का सिंगापुर दौरा हुआ रद्द, AAP ने बयान जारी कर केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप