Flipkart दे रहा iphone 14 को धमाकेदार ऑफर के साथ, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Apple अपने ग्राहकों को बहुत बड़ी खुशखबरी दे रहा अभी कंपनी ने हाल ही में iPhone 14 को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था और अब फ्लिपकार्ट पर 2,500 रुपये की छूट के बाद ये स्मार्टफोन 77,400 रुपये में मौजूद है। वहीं कुछ ग्राहकों के लिए ये और भी डील फायदेमंद हो सकती है। HDFC बैंक क्रेडिट नॉन-EMI, क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इस ऑफर के साथ Apple iPhone 14 की कीमत घटकर 72,400 रुपये हो जाएगी।
इन सबके अलावा इस फोन पर ग्राहकों को 20,500 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। अगर इस ऑफर का फायदा ग्राहक उठा पाते हैं तो फोन को महज 51,900 रुपये में खरीद सकेंगे। लेकिन, ध्यान रहे कि मैक्जिमम डिस्काउंट पाने के लिए फोन का बेहतर कंडिशन में होना जरूरी है।
Apple कंपनी ने iPhone 14 series में कई फोन को लॉन्च किया था। सीरीज के तहत iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max और iPhone 14 Plus को भी लॉन्च किया गया था। iPhone 14 को काफी कम लोगों ने खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी, क्योंकि, इसके फीचर्स और डिजाइन iPhone 13 से मिलता जुलते हैं लेकिन, iPhone 14 कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है और इसे फिलहाल डिस्काउंट के साथ खरीदने का अच्छा मौका है।
iphone14 के स्पसिफिकेशन्स
इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और A15 Bionic प्रोसेसर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12MP के दो कैमरे मिलते हैं। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में फ्रंट में भी 12MP कैमरा ही मिलता है।
Apple iPhone 14 की कीमत की बात करें तो अभी फ्लिपकार्ट पर 128GB वेरिएंट 77,400 रुपये में, 256GB वेरिएंट 87,400 रुपये में और 512 GB वेरिएंट 1,07,400 रुपये में उपलब्ध है. ग्राहकों के पास रेड, ब्लू और मिडनाइट कलर ऑप्शन भी होंगे।
आपको बता दें कि Amazon पर भी Apple iPhone 14 128GB की बिक्री 77,400 रुपये में की जा रही है और यहां भी काफी सारे बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ऐसे में आप चाहें तो यहां से भी शॉपिंग कर सकते हैं।