राहुल गांधी को SC से राहत मिलने के बाद ‘INDIA’ की पहली बैठक, मुंबई में होगा महाजुटान

Share

विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की 31 अगस्त को मुंबई में अहम बैठक होने जा रही है। इसकी जानकारी शिवसेना नेता और प्रवक्ता संजय राउत ने दी है। उन्होंने बताया कि विपक्षी एकता के पक्षधर लोग इस महीने की आखिरी तारीख को मुंबई में जुटेंगे। इसके लिए 31 अगस्त और 1 सितंबर की तारीख तय की गई है।

‘बैठक होगी सफल’

संजय राउत ने कहा कि मुंबई में होने वाली बैठक पटना और बेंगलुरु की तरह ही सफल होगी। उन्होंने कहा कि हमने विचार-विमर्श किया है होगी। उन्होंने कहा कि हमने विचार-विमर्श किया है। मुंबई में ऐसी बैठक आयोजित करना एक बड़ा काम है, क्योंकि हम सत्ता में नहीं हैं। राहुल गांधी समेत करीब 5 सीएम और पूर्व सीएम आएंगे। ऐसे में सुरक्षा पहलुओं का भी ध्यान रखना होगा।

राहुल को राहत मिलने के बाद पहली बैठक

आपको बता दें कि यह पहली बैठक होगी, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद शामिल होंगे। राहुल पटना और बेंगलुरु में हुई बैठकों में भी शामिल रहे। लेकिन उस दौरान उनकी संसद सदस्यता रद्द थी। अब सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम राहत मिलने के बाद राहुल की संसद सदस्यता बहाल कर दी गई।

SC ने लगाई सजा पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (4 अगस्त) को मोदी सरनेम मामले में सुनवाई करते हुए राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी। बता दें कि गुजरात की सूरत कोर्ट ने 23 मार्च को साल 2019 में कर्नाटक की एक चुनावी रैली में राहुल के एक बयान के मामले में फैसला सुनाते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद राहुल गांधी ने सेंशस कोर्ट और हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया हालांकि उन्हें वहां राहत नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जहां कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी।

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी: राहुल गांधी को SC से मिली राहत, कांग्रेस पार्टी ने कहा- सत्य की हुई जीत