दिवाली पर दिल्ली में नहीं गूंजेंगे पटाखे, CM केजरीवाल ने लगाया पूर्ण प्रतिबंध

Share

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले साल की तरह इस वर्ष भी पटाखों की गूंज नहीं सुनाई देगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर रोक लगा दी है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने पटाखों आदि जैसी वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने ट्वीट में कहा, पिछले 3 साल से दिवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।

इसके अलावा एक और ट्वीट में उन्होंने व्यापारियों से भंडारण न करने की अपील की है।

उन्होंने लिखा, पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें।

अन्य खबरें