Delhi fire News: शास्त्री नगर के 4 मंजिला मकान में लगी भीषण आग, चपेट में आने से 4 की मौत

FIRE IN SHASTRI NAGAR Shahdara IN DELHI NCR
Share

Delhi fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार (14 मार्च) सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। शाहदरा के शास्त्री नगर में उस वक्त चींख पुकार मच गई जब एक 4 मंजिला मकान में सुबह-सबुह भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया।

Delhi fire News: 4 की मौत

ख़बरों के मुताबिक, स्थानीय निवासी शंकर लाल ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अंडरग्राउंड पार्किंग में सर्किट रूम में कारों में आग लग गई। घटनास्थल पर कुछ बच्चे और वयस्क थे। ये सभी आग की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इलाज के दौराज 9 में 4 लोगों की मौत हो गई है।

DCP ने दी जानकारी

शहादरा के DCP सुरेंद्र चौधरी ने भी घटना के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन को सुबह करीब 5:30 बजे घटना की जानकारी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम, फायर ब्रिगेड औऱ एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। DCP  जानकारी दी की आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में 9 लोग घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- Shahjahan Sheikh पर ED का कड़ा एक्शन, संदेशखाली में 4 ठिकानों पर की छापेमारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप