Biharराज्य

Bihar News: रेडीमेड गारमेंट्स और गिफ्ट शॉप में लगी आग, लाखों का नुकसान

Fire in a Shop: शॉर्ट सर्किट के कारण बिहार में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। इस आग से व्यापारी का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। घटना नवादा जिले के कौआकोल बाजार स्थित एक रेडीमेड कपड़े और गिफ्ट शॉप की है।

Fire in a Shop: रात दो बजे करीब की घटना

जानकारी के अनुसार जिले के कौआकोल थाना के मुख्य बाजार में विक्की कॉर्नर और रेडीमेड कपड़े की दुकान है। इसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग जाने से लाखों की नुकसान हो गया। दुकानदार रोजाना की तरह शाम को दुकान में ताला बंद कर घर चला गया। देर रात लगभग दो बजे के करीब अचानक बिजली का शॉर्ट सर्किट हुआ और आग ने धीरे-धीरे पूरी दुकान को जद में ले लिया।

रात में ही दुकानदार को दी सूचना

बताया गया कि रात में ही दुकानदार को ख़बर कर दी गई। तो वह आनन फानन में दुकान पहुंचा। देखा कि समान जलकर राख हो चुका है और दुकान में आग लगी हुई है। इसके बाद सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

क्या होता है शॉर्ट सर्किट

दरअसल जब प्रतिरोध कम होने के कारण बिजली के तार अधिक गर्म हो जाते हैं तो उनके ऊपर चढ़ी करंट रोधी कोटिंग जैसे प्लास्टिक आदि जल जाती है और तारों में स्पार्किंग होती है। इससे बिजली का उपकरण बेकार हो जाता है और आग लग जाती है। इसमें करंट लगने का भी डर बना रहता है।

रिपोर्टः अनिल शर्मा, संवाददाता, नवादा, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: बीजेपी की सदस्यता नहीं आसान बस इतना समझ लीजिए…

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button