UP: पूर्वांचल एक्सप्रेस पर बड़ा हादासा, ट्रक का टायर फटने से लगी भीषण आग

UP: पूर्वांचल एक्सप्रेस पर बड़ा हादासा, ट्रक का टायर फटने से लगी भीषण आग

Share

UP: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मंगलवार की सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक का टायर फट गया. जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइटर से टकरा गई. जिसके बाद देखते ही देखते ट्रक में भीषण आग लग गई.

ट्रक में लगी भीषण आग

मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के शमसाबाद से गुजरी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की सुबह प्लाई से भरे ट्रक का अगला टायर फट गया. जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गई. ट्रक के डिवाइडर से टकराने के कुछ ही देर बाद ट्रक में भीषण आग लग गई. गनीमत बस इतनी रही कि ट्रक में आग लगते ही ट्रक के चालक और परिचालक दोनों वाहन से बाहर कूद गए. जिससे किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई. दोनों को मामूली चोटें आई हैं.

हरियाणा से पटना की ओर जा रहा था ट्रक

मिली जानकारी के मुताबिक प्लाई से लदा ट्रक हरियाणा से पटना की की ओर जा रहा था. इस दौरान ट्रक के रानीपुर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शमशाबाद के पास पहुंचते ही अचानक ट्रक का अगला टायर फट गया. जिसके चलते ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई.

UP: मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष कंचन मौर्या पहुंचीं गई. जिसके बाद हादसे में घायल हुए ट्रक चालक और परिचालक दोनों को रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें- PM Modi आज रुद्रपुर में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप