Uncategorized

Bengaluru: ‘अजान’ के समय दुकान में गाना बजाने को लेकर हुई मारपीट, BJP सांसद ने पुलिस पर लगाए फर्जी FIR दर्ज करने के आरोप

Bengaluru: बेंगलुरु में सिद्दन्ना लेआउट के पास रविवार (18 मार्च) शाम ‘अज़ान’ के समय लोगों के एक समूह और एक दुकानदार के बीच मारपीट हो गई। जानकारी के मुताबिक मारपीट इस कारण हुई क्योंकि एक दुकानदार ने ‘अज़ान’ के समय ज़ोर से गाना बजा दिया था। इससे वहां मौजूद दूसरे संप्रदाय के युवकों ने पहले दुकानदार से बहस शुरू की। बहस इतनी बढ़ गई कि दुकानदार और दूसरे संप्रदाय के युवकों के बीच मारपीट शुरू हो गई। हाथापाई के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कुल 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अब इस घटना पर भाजपा सासंद तेजस्वी सूर्या ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Bengaluru: ‘पुलिस ने दर्ज की फर्जी FIR’

दूसरे संप्रदाय के युवकों और हिंदुओं के बीच हुई मारपीट पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पुलिस पर ठीक से कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने फर्जी FIR दर्ज की है। उन्होंने कहा कि लोग शिकायत कर रहे हैं कि FIR में कुछ ऐसे लोगों के नाम भी दर्ज किए हैं जो शायद इस अपराध में शामिल नहीं हैं। कई CCTV फुटेज उपलब्ध हैं। हर एक आरोपी CCTV कैमरे पर बहुत स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। फिर भी 12-15 घंटे से अधिक समय बीतने के बावजूद केवल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भाजपा सांसद का कांग्रेस पर आरोप

इसके साथ ही भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से कर्नाटक में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है, हम देख रहे हैं कि एक समूह का एक खास तबका समाज में सौहार्द नहीं चाहता है।’

ये भी पढ़ें- Bangalore Water Crisis: सीएम सिद्धारमैया के अधिकारियों को कड़े निर्देश, ‘जनता की शिकायत पर तुरंत दें प्रतिक्रिया’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button