मरीज के साथ आए लोगों ने डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ से की मारपीट

Fight in Hospital

Fight in Hospital

Share

Fight in Hospital: पुणियां में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जख्मी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के मुताबिक उन्होंने मरीज के साथ आए लोगों को वार्ड से निकालकर बाहर इंतजार करने  को कहा। आरोप है कि इसी बात पर ये लोग डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ से उलझ पड़े और एमरजेंसी वार्ड के मेडिकल स्टाफ को पीटना शुरू कर दिया। ये देख जब डॉक्टर उन्हें रोकने गए तो पेशेंट के साथ आए लोगों ने न सिर्फ डॉक्टरों को पीटा बल्कि इमरजेंसी वार्ड में जमकर तोड़फोड़ की और कई मेडिकल इक्विपमेंट्स तोड़ डाले। लोगों ने मौके पर पहुंचे पुलिस वालों से भी हाथापाई की।

जहर खाने के केस में मरीज को लाए थे अस्पताल

घटना रात गए करीब 1 बजे की है। घायलों में डॉ अवनीश आनंद, डॉ फहीम, मेडिकल स्टाफ के प्रभात कुमार, राकेश अतीक, गार्ड हिमांशु और नन्द किशोर शामिल हैं। घटना की जानकारी देते हुए GMCH के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और ड्यूटी पर तैनात गार्ड्स ने बताया कि शनिवार रात गए करीब 1 बजे जहर खाने के दो पेशेंट एडमिट हुए। मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज के रहने वाले फकरुद्दीन और साहिबा जहर खाने के क्रिटिकल केस में से एक थे। दोनों रिश्ते में पति-पत्नी मालूम पड़े। उनके साथ करीब 50 की संख्या में लोग इमरजेंसी वार्ड में घुस गए।

वार्ड में शोर मचाने पर बाहर जाने को कहा था

इस वजह से काफी शोर हो रहा था और वार्ड में कई और सीरियस पेशेंट एडमिट थे। इनके इलाज में मेडिकल स्टाफ और सहयोगी डॉक्टरों को परेशानी हो रही थी। जिस वजह से उन्होंने मरीज के साथ आए लोगों को बाहर निकाल जाने को कहा। इसी बात पर मरीज के साथ आए लोग भड़क गए और बदतमीजी शुरू कर दी। आरोप है कि इस पर मेडिकल स्टाफ ने जब पलटकर जवाब दिया तो इन लोगों ने भद्दी गालियां देना शुरू कर दीं। इसी का विरोध करने पर उन्होंने पहले तो मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं नाइट ड्यूटी पर लगे डॉक्टर जब बीच बचाव में आए, तो उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया और एमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

पुलिस कर रही तलाश

पुलिस को कॉल कर मारपीट और तोड़फोड़ की जानकारी दी गई। मारपीट पर उतारू लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस को भारी पुलिस बल बुलाना पड़ा और पूरे कैंपस को छाबनी में तब्दील कर दिया गया। हालांकि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती इससे पहले ही मौका देख वे पेशेंट को लेकर भाग निकले। घटनाक्रम के फौरन बाद सिविल सर्जन और जीएमसीएच के सुप्रीटेंडेंट मौके पर पहुंचे। मारपीट और तोड़फोड़ को लेकर स्थानीय के. हाट थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों की गिरफ्तारी में जुटी है।

रिपोर्टः विक्रम सिंह, संवाददाता, पुणियां, बिहार

यह भी पढ़ें: अचानक सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से अफरा-तफरी, अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

अन्य खबरें