Jaunpur: होली में डीजे पर नाच रहे थे दो पक्ष, वीडियो बनाने पर चले लाठी-डंडे, 9 लोग घायल और एक की हुई मौत

Jaunpur: होली में डीजे पर नाच रहे थे दो पक्ष, वीडियो बनाने पर चले लाठी-डंडे, 9 लोग घायल और एक की हुई मौत

Share

Jaunpur: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को होली में डीजे पर नाचने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इसमें 9 लोग घायल हो गए. वहीं इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

वीडियो बनाने को लेकर हुई मारपीट

पुलिस के मुताबिक, मई गांव के पटेल बस्ती में सोमवार की दोपहर होली पर नंदलाल पक्ष के लोग अपनी बगल के 50 मीटर दूर स्थित धर्मराज पक्ष के यहां बज रहे डीजे पर नाचने गए. उसी समय दोनों पक्ष में नाचने के दौरान एक पक्ष वीडियो बनाने लगा. इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. नंदलाल पक्ष के लोग मामले की गंभीरता को समझते हुए अपनी बस्ती में चले आए. थोड़ी देर में दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडा लेकर बस्ती में आ धमके और मारपीट करने लगे.

Jaunpur: घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

मारपीट में सुशीला देवी (40) पत्नी नंदकिशोर, गजराज (35) पुत्र हंसराज, सुखराज (38) पुत्र हंसराज, मंजू देवी (50) पत्नी नंदलाल उर्फ नंदू, किशोर (40) पुत्र नंदकिशोर, मुकेश पुत्र नंदलाल, मीना पत्नी सुखराज, शीला (32) पत्नी गजराज समेत नौ लोग घायल हो गए. सूचना पर मय फोर्स पहुंचे रामपुर थाना अध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने सभी घायलों को एक-एक कर अपने ही गाड़ी से रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया. डॉक्टर ने सभी का इलाज करने के बाद गंभीर घायल गजराज, शीला, नंदलाल, नंदकिशोर, सुखराज को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया, जहां पर इलाज के दौरान नंदकिशोर पटेल की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- Delhi News: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP ने की DP अभियान की शुरुआत, मंत्री आतिशी ने AAP नेताओं समेत जनता से की DP बदलने की अपील

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *