Uttar Pradesh

Raebareli: दर्दनाक सड़क हादसा, दो ट्रकों के बीच टक्कर होने से लगी आग, एक व्यक्ति की मौत

Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल जिले में लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर मदारीगंज गांव के पास क्लिंकर लदे ट्रक ने सामने से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि एक घायल है.

टो ट्रकों के बीच हुई जोरदार टक्कर

रायबरेली जिले में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल जिले में लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर मदारीगंज गांव के पास क्लिंकर लदे ट्रक ने सामने से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते ट्रक में आग लग गई और आग के चपेट में आने से एक ट्रक का खलासी जिंदा जल गया, जबकि चालक झुलस गया है. जिसे सीएचसी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

Raebareli: मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल कर्मी पहुंच गए. जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाकर शव को बाहर निकाला. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रयागराज की ओर जा रहा था मृतक

बता दें कि जगतपुर थाना इलाके के जोगमगदीपुर निवासी उमानाथ यादव ट्रक चालक है. शनिवार सुबह वह अपने साथी खलासी प्रयागराज के कोरांव क्षेत्र के रहने वाले पिंटू (40) के साथ ट्रक लेकर प्रयागराज की ओर जा रहा था. ट्रक खलासी पिंटू चला रहा था, उसी समय प्रयागराज की ओर से आ रहे क्लिंकर लदे ट्रक से टक्कर हो गई. जिसके चलते ट्रक के इंजन में आग लग गई और ट्रक धू धू कर जलने लगा.

ये भी पढ़ेें- PM Modi Bhutan Visit: PM मोदी ने मातृ एवं शिशु अस्पताल किया उद्घाटन, देंखे अद्भुत वीडियो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Related Articles

Back to top button