
फतेहपुर जनपद के ऐरायां विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात दिलीप कुमार पर महिला शिक्षिका ने अभद्रता व अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत पर बीएसए ने इसकी जांच एबीएसए को दी थी, जहां जांच के दौरान प्रधाध्यापक को दोषी पाया गया।
इसके बाद बीएसए ने प्रधानाध्यापक को सस्पेंड किया है। वहीं दूसरा मामला असोथर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय रामनगर कौहन का है जहां विद्यालय में तैनात टीचर रामभवन पर स्कूल भवन के निर्माण में घोटाले का मामला सामने आया था।
वहीं जांच के दौरान टीचर द्वारा वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है जिसके बाद बीएसए पंकज यादव ने सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच बैठा दिया है।