फर्रुखाबाद: कानूनगो का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, विरासत के नाम पर किसान से 1500 सौ रुपये की मांग

यूपी के फर्रुखाबाद जनपद की कायमगंज तहसील में आए दिन कोई न कोई लेखपाल व कानूनगो की वीडियो वायरल होती रहती है। मंगलवार को एक और रिश्वत लेते कानूनगो का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कायमगंज तहसील में मौजूद कानूनगो राम सिंह विरासत के नाम से 1500 सौ रुपये की मांग कर रहे हैं।
कानूनगो राम सिंह वीडियो साफ दिख रहे हैं। जबकि विरासत कराने वाला राम सिंह को 500 रुपये दे रहा है। यह भी वीडियो में साफ स्पष्ट दिखाई दे रहा है। राम सिंह रिश्वत के रुपए अपने हाथों से गिन रहे हैं। वीडियो में यह शब्द साफ आ रहा है की हल्का लेखपाल ने भी एक हजार रुपए रिश्वत के लिए हैं।
वीडियो में कानूनगो कह रहे हैं कि 500 दे रहे हो 4 गांव की विरासत करवा रहे हो। यकीनन माना जाए तो तहसील परिषद में रिश्वत लेकर खुले आम विरासत होती है। अभी कुछ दिन पहले पिता पुत्र की विरासत के नाम पर भी हल्का लेखपाल ने मांग की थी। इसकी शिकायत तहसील दिवस पर की गई थी। तहसील में रिश्वतखोरी का यह वीडियो कोई नया कारनामा नहीं है। इससे पूर्व में भी कई अधिकारियों के वीडियो वायरल हो चुके हैं। फिर भी यहां भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।