Farrukhabad: सांसद, विधायक और जिलाध्यक्ष ने रेलवे स्टेशन पर की सफाई, लगाए पौधे

Uttar Pradesh: फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत व सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने सेवा स्वच्छता अभियान के तहत फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर सफाई की। सांसद मुकेश राजपूत आज यानी (01 अक्टूबर) पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। जिसके बाद फर्रुखाबाद सदर भाजपा विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी और उसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कटियार पहुंचे।
विस्तार से पढ़ें पूरी ख़बर
सांसद मुकेश राजपूत ने वेटिंग रूम के सामने समर्थकों एवं यात्रियों से गंदगी न फैलाने और सफाई अभियान में सहयोग करने की अपील की। इसी दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने रेलवे के आठ सफाई कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष आदि भाजपा नेताओं ने रेलवे स्टेशन कार्यालय के बाहर प्रांगण में झाड़ू लगाई और पास में ही परिसर में उगी झाड़ियों को भी काटकर साफ किया।
सांसद, विधायक एवं जिला अध्यक्ष ने जीआरपी थाने के निकट दो पौधे भी लगाए। इस दौरान संकिसा चैयरमैन पति राहुल राजपूत, भाजपा नेता विश्वास गुप्ता, सांसद के निजी सचिव अनूप मिश्रा, भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष के आने और रास्ते से वापस लौट जाने की जानकारी दी गई।
(फर्रुखाबाद से दीपक शुक्ला की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: दलित वोट बैंक पर BJP की नजर, दलित बस्तियों में चलाया जाएगा विशेष संपर्क अभियान