फर्रुखाबाद: बीएएमएस के छात्र ने पानी की टंकी से कूदकर की खुदकुशी, पढ़ें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में शनिवार/ रविवार की देर रात बीएमएस के छात्र ने पानी की टंकी से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में रूम पार्टनर छात्र अमित सिंह अन्य कॉलेज के साथियों के साथ घायल छात्र को लेकर जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे। जहां डॉक्टर कृष्ण कुमार ने छात्र को मृत घोषित कर दिया और मृतक छात्र के शव को मोर्चरी में रखवा दिया। साथी छात्र की मौत होने की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल में बीएएमएस के छात्रों का जमाबड़ा लग गया। ऐतिहातान कई थानों की फोर्स व सीओ सिटी प्रदीप सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे गए।
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में इटावा बरेली हाईवे पर बैकुंठपुरी बघार पर स्थित मेजर एसडी सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर जनपद का निवासी छात्र ऋषभ पांडे (20) बीएएमएस में प्रथम वर्ष का छात्र था। उसने मेजर एसडी सिंह मेडिकल कॉलेज में बनी पानी की टंकी से छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सूचना पर पहुंचे रूम पार्टनर अमित सिंह समेत अन्य छात्र उसे लेकर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल फर्रुखाबाद पहुंचे। जहां ईएमओ ड्यूटी पर तैनात डॉ कृष्ण कुमार ने बीएएमएस प्रथम वर्ष के छात्र ऋषभ पांडे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मृतक छात्र का शव मोर्चरी में रखवा कर पुलिस सूचना भेज दी। सूचना मिलते ही कादरी गेट थाना अध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे। जिसके बाद वो मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष आमोद कुमार सिंह व सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह भी जिला अस्पताल लोहिया पहुंच गए और उन्होंने छात्रों को समझाया।
कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुप पर छोड़ा सुसाइड नोट
मृतक बीएमएस के छात्र ऋषभ पांडे ने आत्महत्या करने से पहले कालेज के व्हास्टएप ग्रुप में सुसाइड नोट भी डाला है। जिसमें उसने डिप्रेशन में होने की बात कही है। सुसाइड नोट में मृतक के काफी दिनों से डिप्रेशन में होने की बात भी सामने आई है।
छात्रों की काउंटिंग में भी नदारद था ऋषभ
सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने कॉलेज के वार्डन से भी पूछताछ की। जानकारी मिली कि छात्रों की काउंटिंग में भी ऋषभ नहीं था। तब भी उसकी खोज भी नहीं की गई। सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उस संबंध में भी जांच जारी है। सुसाइड नोट में कितने डिप्रेशन होने की बात लिखी है। मृतक छात्र के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है।