Haryana

Farmers Protest: 26 जून को किसान मनाएंगे काला दिवस, AAP ने किया समर्थन, सुशील गुप्ता बोले- किसानों के साथ खड़ी है पार्टी

चंडीगढ़। आदमी पार्टी सांसद व हरियाणा सहप्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा है कि इमर्जेंसी की 46वें वर्षगांठ के दौरान किसानों द्वारा मनाए जाने वाले काले दिवस पर पार्टी कार्यकर्ता हरियाणा भर में काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताएंगे। पार्टी शुरू से ही किसान आंदोलन में किसानों के साथ संसद से सड़क में साथ खड़ी है।

डॉ. गुप्ता ने कहा कि पिछले 7 महीने से किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। उन्होंने आंदोलन में सर्दी, गर्मी और बरसात तक को नहीं देखा। इस दौरान आंदोलन में 600 से अधिक किसानों को काल ने अपने गाल में ले लिया। इसके बावजूद वह झुकने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ बातचीत तक करनी बंद कर दी। जबकि हमारे प्रधानमंत्री कहते है कि वह 1 फोन की दूरी में हैं, मगर फोन नंबर नहीं बताते।

डॉ. गुप्ता ने कहा किसानों की केवल एक ही मांग है कि सरकार तीनों काले कानून वापस ले व एमएसपी की गांरटी दें। मोदी सरकार कहती तो है पर करती नहीं। प्रधानमंत्री जी किसानों की शहादत के बाद भी चुप्पी साधे हुए हैं जो न केवल चिंतनीय है ,अपितु दुर्भाग्यपूर्ण है। आम आदमी पार्टी व हरियाणा के सहप्रभारी सांसद सुशील गुप्ता का कहना है कि इमर्जेसी की 46वें वर्षगांठ के दौरान किसानों द्वारा कृषि सुधार कानूनो के विरोध को लेकर संघर्ष तेज करने के एलान से सरकार परेशान हो गई है।

मालूम हो कि 26 जून जो कि एमजेंसी लगने की तारीख भी है। इसी दिन से संयुक्त किसान मोर्चा ने तीनों कृषि सुधार कानूनों के विरोध को लेकर जारी संघर्ष तेज करने का ऐलान किया है। 26 जून के दिन मोर्चे की ओर से देशभर में राजभवनों के बाहर खेती बचाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत धरना दिया जाएगा। किसान नेता आंदोलन का समर्थन कर रही कांग्रेस की नाराजगी की चिंता छोड़कर इस दिन आपातकाल के काले अध्याय का सच भी लोगों को बताएंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता आपातकाल के लिए इंदिरा गांधी को जिम्मेदार ठहराने में संकोच नहीं करेंगे।

आम आदमी पार्टी के हरियाणा सहप्रभारी सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी आंदोलन के समय से ही किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडी होती आई है। उन्होंने कहा कि 26 जून को दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन के सात महीने पूरे होने और एक अधिनायकवादी सरकार द्वारा लागू की गई इमर्जेंसी की 46वें वर्षगांठ पर लोगों को आगाह करने के लिए विशेष अनुरोध भी कर रहें है। डा. गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपना समर्थन संसद से सड़क तक देती आई है ओर देती रहेंगी।

Related Articles

Back to top button