Uttarakhandबड़ी ख़बर

उत्तराखंड: मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता को मिला टिकट, बीजेपी ने 59 सीटों पर जारी किए प्रत्याशियों के नाम

देहरादून: गुरुवार को उत्तराखंड में बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। पहली लिस्ट में बीजेपी ने 70 में से 59 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव लड़ेंगे और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार से चुनाव लडेंगे। इस लिस्ट में मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल का नाम शामिल है। रामशरण नौटियाल को चकराता विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है।

बता दें बीजेपी की 59 प्रत्याशियों में 15 ब्राह्मण और 3 वेश्यों को प्रत्याशी बनाया गया है। उम्मीदवारों के नामों के एलान के समय केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, यह दशक उत्तराखंड का दशक है। बीते 5 सालों में बीजेपी ने प्रदेश में विकास किया है। देवभूमि में विकास को लेकर जनता फिर से बीजेपी की सरकार बनाएगी।

बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, खटीमा से चुनावी ताल ठोकेंगे सीएम धामी, देखिए पूरी लिस्ट

Related Articles

Back to top button