हिन्दी ख़बर पर तौकीर रज़ा का Exclusive Interview, बोले… ‘कांग्रेस ने मुसलमानों को आतंकी बनाया’

Exclusive Interview : हिन्दी ख़बर के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल ने IEMC (इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल) के प्रमुख तौकीर रज़ा से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सवालों के जवाब दिए तो वहीं मुसलमानों को आंतकी बनाने का ठीकरा कांग्रेस के सिर फोड़ दिया. उन्होंने मुलसमानों को अल्पसंख्यक होने के मुद्दे पर कहा कि मुलसमानों को बाकी हिन्दुस्तानियों से अलग करने का काम भी खुद मुलसमान करते हैं.
वहीं जब उनसे पूछा गया कि आपको लोग भड़ाकाऊ भाईजान और अन्य नामों से नवाजते हैं तो उन्होंने कहा कि हम क्या हैं हम जानते हैं. जो हमसे मिला है वह जानता है कि हम देश के लिए ईमानदारी से काम करते हैं.
वहीं जयपुर में उनकी बात को मीडिया में दिखाने पर उन्होंने कहा कि जयपुर में जो कुछ कहा उसे गलत तरीके से परोसने की कोशिश की गई. यदि देश में खानाजंगी हुई है तो इसमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी गोदी मीडिया की होगी. मैंने कहा कि रामलीला मैदान में हम 15 दिन तिरंगे के साथ शांति पूर्वक प्रदर्शन करेंगे. हमारी मांगे हैं कि रसूले आजम की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. सरकार उनकी सरपरस्ती कर रही है. देशहित के लिए ईश निंदा के खिलाफ एक सख्त कानून बनाया जाए. जिससे कोई भी किसी भी धर्म के खिलाफ आवाज न उठा सके. धार्मिक पुस्तकों का अपमान न हो.
उन्होंने कहा कि मैंने अपने नौजवानों को कंट्रोल इसलिए किया कि वो कानून अपने हाथ में न लें. नफरतों से आपको कोई लाभ नहीं मिलेगा. मौत हमारा आखिरी घर है. क्या हमें मारने से आपके परिवार को लाभ हो रहा है. मैंने सर तन से जुदा नारे की सख्त मुखालफत की है. वहीं बहराइच कांड और कन्हैया दर्जी के बारे में भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा 2014 से पहले रोज आतंकी घटनाएं हुआ करती थीं. अब वो बम कहां चले गए. अगर मुसलमान आतंकी था तो उसे 2014 के बाद भी यही करना था. सही बात यह है कि हिंदूवादी संगठनों ने यह हमले किए. कांग्रेस ने मुसलमानों को गिरफ्तार किया. हमारे माथे पर आतंकवदी का टैग लगाने का काम बीजेपी से भी ज्यादा कांग्रेस ने किया है. वो इस बात में सबसे बड़े मुजरिम हैं.
कश्मीर में आतंकी हमले पर कहा कि हिन्दुस्तानी मुसलमान आतंकवाद नहीं कर सकता. यदि पाकिस्तान से कोई आ रहा है तो यह सरकार का फैल्योर है. वहीं दाउद इब्राहिम आंतकवादी है कि नहीं के सवाल पर तौकीर रजा बचते दिखे. उन्होंने इस बात को घुमाते हुए कहा कि क्या मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने से ही भगवान खुश होंगे. क्या मॉब लिंचिंग सही है. वहीं सड़क पर नमाज पढ़ने की बात पर कहा कि हम किसी के मंदिर के आगे नमाज नहीं पढ़ रहे हैं. जब मस्जिद में जगह कम पड़ती है तभी सड़क पर नमाज पढ़ी जाती है. ऐसा कुछ ही बार होता है. अगर इससे दिक्कत है तो नहीं पढ़ेंगे.
वहीं याकूब मेमन की बात से पल्ला झाड़ते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात पर बात करेंगे तो ज्यादा मुनासिब होगा. उन्होंने यह कहा कि देश में बम धमाकों के पीछे उन लोगों का हाथ है जो मुसलमानों से नफरत करते हैं और उन्हें आंतकी बना कर पेश करना चाहते हैं. हम सिर्फ अल्लाह से डरने वाले लोग हैं. हम मरने के लिए तैयार हैं. अगर देश का कोई भला होता है तो हम मरने के लिए तैयार हैं. वहीं रामलीला मैदान पर प्रदर्शन को लेकर कहा कि 15 दिन में मांगे नहीं मानी गईं तो देश भर में प्रदर्शन करेंगे.
उन्होंने कहा कि मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं न कि सनातन के धार्मिक गुरू. प्रधानमंत्री देश की आवाम का प्रधानमंत्री होता है. वो बताएं खतरा किससे है. सरकार, सुरक्षा व्यवस्था आपकी है. उन्होंने एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे के नारे पर कहा कि यदि ये हिंदुओं से कहा जा रहा है तो गलत है और यदि से सभी देशवासियों से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और चाइना को लेकर कहा जा रहा है तो मैं इसका आदर करता हूं. बांग्लादेश में भी हालात अच्छे नहीं हैं.
एक रहो और नेक रहो पर बोले कि.. योगी जी ने मुसलमानों को संदेश दिया है. जैसा मेरा मानना है. उन्होंने मुसलमानों को संदेश दिया है कि एक रहो. औवैसी पर बोले कि इस किस्म की भड़काऊ बात करने वाले मुलसमानों के दुश्मन हैं.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसे मुलसमान जो बीजेपी के डर से उधर जा रहे हैं तो अच्छा है जो जिस धर्म का है उसे अपने लिए पक्का रहना चाहिए. वहीं उन्होंने लव जिहाद पर भी बड़े शातिराना अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मोदी जी को कैलाश मानसरोवर चाइना से वापस लेने की बात करनी चाहिए. बांग्लादेश और पाकिस्तान हिन्दुस्तान का हिस्सा थे. कभी इस पॉजीशन में आए तो उन्हें फिर भारत का हिस्सा बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि मुलसमानों ने पाकिस्तान नहीं बनवाया. मोहम्मद अली जिन्ना एक गुजराती बनिए थे. उनका हिन्दू समाज से बहिष्कार किया गया था. इसी के बाद उनके पिता मुलसमान हो गए. उसके बाद जिन्ना ने और हिंदूवादी संगठनों ने पाकिस्तान बनवाया. वो पोर्क खाते थे जो हमारे यहां हराम है. वो इस्लाम नहीं जनाते थे. उन्होंने अपने समाज के लोगों से बदला लेने के लिए यह काम किया और इल्जाम मुसलमानों पर आया.
वहीं भारत माता की जय और वंदे मातरम पर बोले कि हमारी इबादत का तरीका अलग है. हम अपने वतन से प्यार करते हैं. उन्होंने राष्ट्रीय गान को बदलने की मांग भी कर दी. कहा कि यह जार्ज पंचम के स्वागत में लिखा गया था. सरकार ने हिंदू मुसलमान को उलझाकर देश को खोखला कर दिया. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के तेजपत्ता वाले बयान पर भी उन्होंने अपनी बात रखी. पक्ष विपक्ष दोनों वोट बैंक की राजनीति में लगे हैं.
बरेली में 2010 में हुए दंगों पर उन्होंने कहा कि इससे मेरा कोई लेनादेना नहीं था. वहीं उन्होंने राजनीति को लेकर कहा कि जो हमारे दोस्त हैं वो ही हमारे हित में नहीं रहे. वहीं इंडी गठबंधन पर भी उन्होंने कहा कि उन्होंने भी मुसलमानों से परहेज किया. वहीं कांग्रेस पर कहा कि जहां इनकी सरकार है वहां हम सताए जा रहे हैं. वहीं श्रद्धा वालकर के केस में कहा कि जो गलत है वो गलत है. देखिए यह एक्सक्लूजिव इंटरव्यू…
यह भी पढ़ें : देश की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड जरूरी : राम विलास वेदांती
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप