
फटाफट पढ़ें
- 3884 परिवारों को आवास योजना के तहत प्लॉट आवंटन
- महिलाओं को मालिकाना हक दिया गया
- हरियाणा में 1.47 लाख मकान बने
- 1.38 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी
- 500 रुपये में गैस सिलेंडर और सोलर पैनल का लाभ
Haryana News : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि ऐसा अवसर है जब हजारों परिवारों का उनके घर का सपना पूरा होगा. ग्रामीण विकास योजना 2.0 के तहत 58 गांवों के 3884 परिवारों को प्लॉट आवंटन के पत्र दिए जाएंगे. जिन परिवारों का सपना पूरा होने जा रहा है, उनकों शुभकामनाएं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 11 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जीवन गरीब के उत्थान में लगाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा की डबल इंजन की सरकार हर गरीब के सिर पर छत के मिशन पर काम कर रही है. देश में केंद्र सरकार और हरियाणा में प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ग्रामीण और शहरी आवास योजना को धरातल पर उतार रही है.
पीएम नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर गरीब के सिर पर छत हो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर गरीब के सिर पर छत हो. इसी लक्ष्य की दिशा में काम करते हुए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को जमीन के प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं.
यह एक नई शुरुआत का प्रतीक : सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक नई शुरुआत का प्रतीक है, उन्होंने उन सभी बहनों को बधाई दी जिनका आज यह प्रमाण पत्र जारी हो रहा है. यह कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के अंतर्गत जरूरतमंद परिवारों को छत मिल रही है. रोहतक में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 30 गज के प्लॉट अलॉट किए गए.
मालिकाना हक और सशक्तिकरण का प्रयास
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए हम सबको मिलकर काम करना है. पहले की सरकारों में योजनाएं केवल कागजों तक सीमित रह जाती थीं, लेकिन अब उन्हें धरातल पर उतारा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में लोगों को मालिकाना हक के साथ-साथ कागज और कब्जा देने का काम किया गया है. जब तक कमजोर वर्ग सशक्त नहीं होगा, तब तक देश विकसित नहीं हो सकता.
18 लाख परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिले
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) के तहत हरियाणा में अब तक लगभग 1 लाख 47 हजार मकान बनाकर दिए जा चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब व्यक्ति को न केवल मकान दिया, बल्कि जनधन खाता खोलने का सम्मान भी दिया. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में हमारी सरकार ने 18 लाख परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं. साथ ही, प्रदेश में 26 हजार लोगों की छतों पर 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगाए गए हैं.
1.38 लाख रुपये की वित्तीय सहायता
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश में ढाई हजार करोड़ रुपये की राशि डबल इंजन की सरकार ने गरीब व्यक्ति के इलाज के लिए दी है. पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मकान बनाने के लिए 1 लाख 38 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही, 20 साल से अधिक समय से पंचायतीराज भूमि पर बने हुए मकानों के मालिकों को मालिकाना हक दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 11 सालों में विकास की एक नई गाथा लिखने का कार्य किया है.
यह भी पढ़ें : बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ी, विजीलैंस ब्यूरो ने गिलको डिवैलपरों से जुड़ी संपत्तियों पर मारा छापा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप