राष्ट्रीय

चाहे 50 बार मेरे घर ले लो, मैं भारत के लोगों के मुद्दे उठता रहूँगा: राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 50 बार मेरे घर को ले लो, मैं वायनाड और भारत के लोगों के मुद्दे को उठाते रहूंगा। चार साल पहले मैं यहां आया और आपका सासंद बना।

मेरे लिए कैंपेन एक अलग तरह का कैंपेन था। वो सोचते हैं कि मेरे घर पर पुलिस भेजकर या मेरे घर को लेकर मुझे डरा देंगे, लेकिन मैं खुश हूं कि उन्होंने मेरा घर लिया। वायनाड में सैकड़ों परिवारों ने बाढ़ की वजह से अपने अपने घरों को खोया, इससे मैंने सीखा।

ये भी पढ़ें: अमित शाह किसी भी तरह से गृह मंत्री बनने लायक़ नहीं है: सुब्रमण्यम स्वामी

Related Articles

Back to top button