Advertisement

नेपोटिज्म पर बोले सनी देओल – ‘फ्रस्टेट लोग करते हैं इस पर बात, इसमें कुछ गलत नहीं है…’

नेपोटिज्म पर बोले सनी देओल

नेपोटिज्म पर बोले सनी देओल

Share
Advertisement

Sunny Deol On Nepotism: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने कहा कि अगर वो एक्टर नहीं होते तो वो अपने पिता धर्मेंद्र की सारी बातें मानते। वहीं उन्होंने नेपोटिज्म को गलत न बताते हुए कहा कि ये निराश लोगों की पहचान हैं।

Advertisement

गदर 2 के रिलीज होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। सनी देओल फिल्म के प्रमोशन के लिए जोर-शोर से लगे हुए हैं। तारा सिंह बनकर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे सनी ने अब बॉलीवुड में भाई-भतीजीवाद पर अपनी राय दी है। इस बारे में पूछे जाने पर सनी देओल ने बताया कि ये पूरी बहस निराश लोगों द्वारा फैलाई गई है। इसमें कुछ गलत नहीं है।

एक्टर नहीं होते क्या बनते सनी?

जब सनी देओल से पूछा गया कि वो अगर एक्टर नहीं होते तो क्या होते? तो आजतक में हुई बातचीत में सनी ने इस पर जवाब देते हुए कहा, ‘पता नहीं जहां भी पापा होते जो कर रहे होते मैं वहीं होता।‘

नेपोटिज्म में कुछ गलत नहीं – सनी देओल
जब सनी देओल से नेपोटिज्म के बारे में सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा, ‘ये सब सोच वो लोग फैलाते हैं जो निराश होते हैं और ये नहीं समझते कि जो आदमी… कि बाप अपने बेटे के लिए कर रहा है ना… कौनसी फैमिली है जो नहीं करती? और जो अपने बेटे के लिए करना चाहता है, तो उसमें बुरा क्या है? लेकिन कामयाब तो वो होगा जो खुद अपने आप आगे बढ़ेगा।’

बेटों को एक्टर बनाने के बारे में नहीं सोच सकता

सनी ने आगे कहा, ‘मेरे पिता मुझे एक्टर बनाने के लिए राजी नहीं थे मैं अपने बेटों को एक्टर बनाने के बारे में नहीं सोच सकता..पापा इतने बड़े आइकन हैं और मैंने अपनी पहचान बनाई और मैं यहां हूं। मैं अपने पिता की तरह नहीं हूं,लेकिन हम काफी हद तक एक जैसे हैं।‘

11 अगस्त को रिलीज होगी गदर 2

बता दें कि सनी देओल की फिल्म गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 22 साल बाद गदर का पार्ट 2 पर्दे पर उतरने को तैयार है जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

ये भी पढ़ें: Big Boss OTT 2: वीकेंड का वार में अभिषेक मल्हान पर भड़के सलमान खान, रो पड़ी पूजा भट्ट, तो फैंस भी हुए नाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *